Friday, October 31, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत 22 सितम्बर को सचिवालय में विशेष स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन, मुख्य सचिव करेंगे उद्घाटन

देहरादून: उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के आह्वान और दून मेडिकल कॉलेज के सहयोग से 22 सितम्बर 2025 को राज्य सचिवालय परिसर स्थित अब्दुल कलाम भवन में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ थीम पर रक्तदान शिविर एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव आनंद बर्धन प्रातः 10ः30 बजे करेंगे।

वर्तमान में प्रदेश में आई भयंकर आपदा और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि हर संभव राहत और स्वास्थ्य सहयोग प्रभावित परिवारों तक पहुँचे। इसी कड़ी में सचिवालय संघ और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल समाज को संवेदना और सहयोग का सशक्त संदेश देगी। “एक यूनिट रक्तदान-एक महानदान” की भावना से यह शिविर जीवन बचाने का अभियान बनेगा।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की निःशुल्क सेवाएँ उपलब्ध


महिला रोग, हृदय, नेत्र, ईएनटी से लेकर मानसिक रोग तक की जांच होगी। शिविर में दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम निःशुल्क सेवाएँ प्रदान करेगी। इसमें जनरल मेडिसिन, ईएनटी, अस्थि रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, मानसिक रोग और त्वचा रोग के विशेषज्ञ शामिल होंगे। फिजियोथेरेपी यूनिट एवं ईसीजी–टेलीविजन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को डोनर कार्ड, प्रमाणपत्र, जूट बैग और रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा। सचिवालय संघ ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर आपदा प्रभावित और बीमार व्यक्तियों की मदद में अपना योगदान दें।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। वर्तमान आपदा की घड़ी में रक्तदान सबसे बड़ा सहयोग है। प्रत्येक यूनिट रक्त किसी न किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे, ताकि सचिवालय परिवार और आने वाले आमजन को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हों। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें। यह सिर्फ़ दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है। मुख्यमंत्री ने स्वयं स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को इलाज के लिए भटकना न पड़े। इस शिविर के माध्यम से हम उसी संकल्प को धरातल पर उतार रहे हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार से मिलने वाले सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुनील लखेड़ा व महासचिव राकेश जोशी सहित सचिवालय संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य पखवाड़े के नोडल अधिकारी डॉ बिमलेश जोशी भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!