उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामले, जानिए आज किस जिले में कितने नए केस..
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 27 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस के 80 सक्रिय मामले हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
आज देहरादून में कोरोना के 18 नए मामले, नैनीताल में तीन, चमोली में दो और पौड़ी गढ़वाल में एक मामला सामने आया है।
इस समय सबसे अधिक सक्रिय मामले देहरादून में 46 हैं। हरिद्वार में 22 सक्रिय मामले, नैनीताल में पांच, चमोली में दो, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में एक – एक सक्रिय मामले हैं।
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी चार जिलों में कोरोना का कोई भी सक्रिय केस नहीं हैं। ये जिले कोरोनामुक्त हैं।
देखिए विस्तृत रिपोर्ट: