उत्तराखंड

Accident in Uttarkashi: अनियंत्रित होकर नदी में गिरा वाहन; एक की मौत, एक लापता, 03 घायल

Accident in Uttarkashi उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। हादसे के समय इस वाहन में 5 लोग सवार थे। वाहन के नदी में गिरने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, वही एक व्यक्ति लापता है। जबकि 3 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को जनपद उत्तरकाशी में तहसील मोरी के क्षेत्रान्तर्गत एक पिकअप वाहन (संख्या UK07CA-5731) मोरी से नैटवाड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे नदी में गिर गया।

हादसे की सूचना पर SDRF की टीम उपकरणों के साथ तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुँची। इस वाहन में 05 लोग सवार थे। SDRF रेस्क्यू टीम ने नीचे नदी में उतरकर वाहन में सवार 05 लोगों में से 03 घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मोरी पहुँचाया।

वहीं एक व्यक्ति का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। जबकि एक अन्य व्यक्ति घटना में लापता है, जिसकी SDRF रेस्क्यू टीम, स्थानीय पुलिस और राजस्व पुलिस तलाश कर रही है।

मृतक की पहचान मिठन सिंह पुत्र अब्बल सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम खान्यासनी, तहसील मोरी के रूप में हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!