Saturday, August 2, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 1,556 पदों पर भर्ती जल्द, प्रक्रिया अंतिम चरण में

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के विद्यालयी शिक्षा विभाग में 1,556 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। यह नियुक्तियां समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को एक महीने के भीतर पूरी भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

राज्य समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से वित्त पोषित कुल 1,556 संविदा पद स्वीकृत हैं। जिनमें शामिल हैं:

  • विशेष शिक्षक – 161 पद
  • लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टाफ – 324 पद
  • करियर काउंसलर – 95 पद
  • विद्या समीक्षा केंद्र – 18 पद
  • मनोविज्ञानी, आईसीटी मैनेजर व ट्रेनिंग मैनेजर – 1-1 पद

इन सभी पदों को मेरिट के आधार पर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए प्रयाग पोर्टल के जरिए एजेंसी का चयन पहले ही किया जा चुका है।

बीआरपी और सीआरपी पदों पर भर्ती अंतिम चरण में

शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (CRP) के 955 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। पंचायत चुनाव के चलते लागू आचार संहिता हटते ही चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी। आउटसोर्स एजेंसी को पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने और चयनित अभ्यर्थियों को उनके गृह विकासखंड में वरीयता देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

गुणवत्ता सुधार पर जोर

डॉ. रावत ने समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य में शैक्षणिक गतिविधियों की गुणवत्ता सुधारने के लिए खाली पदों को शीघ्र भरना बेहद जरूरी है। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!