कुलदीप सिंह मिस्टर फेयरवैल व देवांशी रावत मिस फेयरवैल चुने गए, श्री गुरु राम राय स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज की तरफ से फ्रैशरस पार्टी का आयोजन
देहरादून: श्री गुरु राम राय स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज के द्वारा दो दिवसीय (29-30 दिसम्बर 2023) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन 29 दिसम्बर 2023 केा बैच 2023-24 हेतु फ्रैशरस पार्टी का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैम्पस के सभागार में आयोजित इस फ्रैशरस पार्टी में स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज के नव-प्रवेशी 2023-24 बैच के छात्र-छात्राओं का विधिवत स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।
इसके उपरांत श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी, डीन, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज, डॉ. कीर्ति सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय शर्मा पोखरियाल, आई.क्यू.ए.सी. निदेशक डॉ. सुमन विज व डीन, स्कूल ऑफ हयूमैनिटीज एण्ड सोशल सांइसेज, डॉ. गीता रावत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
डीन, स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज, डॉ. कीर्ति सिंह के सर्वप्रथम सभी नवागुंतक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज में व्यवसायिक शिक्षण व सर्वागीण व्यक्तिव विकास का आदर्श माहौल है। उन्होंने कहा कि आज से ही नव-आगुंतक छात्र-छात्राएं स्वंय को स्कूल के विस्तृत परिवार का सदस्य समझें जहॉ फैकल्टी सदस्य तथा वरिष्ठ छात्र-छात्राएं उनके प्रत्येक मार्गदर्शन के लिए सदैव उपस्थित है।
क्ुलसचिव, एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने अपने सम्बोधन में छात्र जीवन मे अनुशासन व र्निव्यसनी करने के महत्व को समझाया। उन्होने छात्र-छात्राओं को हर प्रकार के नशे से दूर रहने का मार्गदर्शन दिया।
इसके उपरांत नव-आगुंतक छात्र-छात्राआंे ने रैम्प वॉक,फैशन शो, सांस्कृतिक,गीत-संगीत व नृत्य कार्यक्रमों समा बंाधा व अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
मिस्टर फ्रैशर शुभम बिष्ट व मिस फ्रैशर नीतिका नेगी चुने गए। आयुष सिंह के सिर मिस्टर चांर्मिग व सना खान के सिर मिस चांर्मिग का ताज सजा। मिस्टर र्स्पाकल खिताब रक्षित राजपूत व मिस र्स्पाकल खिताब प्रार्थी रावत ने जीता। देर शाम तक छात्र-छात्राएं गीत-संगीत की मधुर धुनंांे पर थिरकते रहे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ साइंसेज के द्वारा एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय के सभागार में एलुम्नाई मीट व फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित की गई एलुम्नाई मीट में स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ सांइसेज के पूर्व छात्र-छात्राओं ं(एलुम्नाई) का डीन डॉ. कीर्ति सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने प्रत्येक पूर्व छात्र-छात्रा को मंच पर बुलाकर वर्तमान छात्र-छात्राआंे से उनका परिचय करवाया। स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों के पास-आउट एलुम्नाई (पूर्व छात्र-छात्राआंे) को वर्तमान में प्रतिष्ठित संस्थानों में शीर्ष पदों पर सुशोभित पाकर वर्तमान छात्र-छात्राआंे ने प्रेरित महसूस किया।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की एलुम्नाई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सेमवाल ने स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ सांइसेज के पूर्व छात्र-छात्राओं (एलुम्नाई) को संबोधित कर एलुम्नाई एसोसिएशन में निरंतर बने रहने के लाभ बताए। स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ सांइसेज के एलुम्नाई (पूर्व छात्र-छात्राआंे) रोहित रंजन, साधना, सैफ, तान्या व अनिष्का ने स्कूल से पास-आउट होने के उपरांत अपनी सफलता के विषय में बताकर वर्तमान छात्र-छात्राआंे केा प्रेरित किया। उन्होनें समझाया कि किस प्रकार प्रतिष्ठित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ सांइसेज से प्राप्त शिक्षा उनकी सफलता की कुंजी बनी। एलुम्नाई मीट के अंत में डीन,स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ सांइसेज सभी छात्र-छात्राआंे को श्री दरबार साहिब के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एलुम्नाई मीट के उपरांत फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया। फेयरवैल 2020 बैच में कुलदीप सिंह को मिस्टर फेयरवैल, देवांशी रावत को मिस फेयरवैल, आशुतोष शर्मा को मिस्टर स्पार्कल, महक नेगी को मिस स्पार्कल, शिवानी को मिस चार्मिंग व राघव उपाध्याय को मिस्टर चार्मिंग चुना गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. नेहा चौहान, दिव्या चौहान, डॉ. बदरुल इस्माल, डॉ. सुरभि, निशा, निवेदिता व डॉ. आकांक्षा का भी विशेष योगदान रहा।