Sunday, April 20, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : आचार संहिता खत्म, पुलिस में ट्रांसफर शुरू, देखें लिस्ट

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद राज्य में चुनाव आचार संहिता भी निष्प्रभावी कर दी गई है। आचार संहिता हटते ही पुलिस में तबादलों का दौर शुरु हो गया है। उधमसिंहनगर और हरिद्वार में बंपर तबादले किए गए है। एसएसपी ने चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है। ऊधमसिंह नगर में निरीक्षक समेत 25 उप निरीक्षको और 21 हेड कांस्टेबलों का तबादला किया गया है। हरिद्वार एसएसपी 15 चौकियों के प्रभारियों समेत 32 दारोगाओं का ट्रांसफर किया है

उधमसिंह नगर में ट्रांसफर

1- निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रभारी थाना पंतनगर।
2- उप निरीक्षक विनोद जोशी थानाध्यक्ष पुलभट्टा से थानाध्यक्ष दिनेशपुर।
3- उप निरीक्षक राजेश पांडे एसएसआई किच्छा से थानाध्यक्ष पुलभट्टा।
4 दृ उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना दिनेशपुर से एसआईटी पुलिस कार्यालय।
5 दृ उप निरीक्षक सुशील कुमार थाना केला खेड़ा से थाना जसपुर।
6 दृ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी शिवराज पट्टी से प्रभारी चौकी बेरिया दौल।
7 दृ उपनिरीक्षक कपिल कंबोज चौकी गड़ीनेगी से थाना किच्छा।
8 दृ उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह थाना रुद्रपुर से थाना केलाखेड़ा।
9- उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पंत थाना झनकईया से थाना किच्छा।
10- उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर नानकमत्ता।
11- उप निरीक्षक मनोहर चंद चौकी बेरिया दौलत से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी।
12 दृ उपनिरीक्षक पान सिंह तोमकयाल थाना रुद्रपुर से थाना काशीपुर।
13 दृ उप निरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा थाना किच्छा से थाना रूदपुर।
14- उप निरीक्षक बसंत प्रसाद चौकी बरहैनी से थाना किच्छा।
15 -उप निरीक्षक हरीश राम आर्य पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
16- उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश रायपा पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
17 दृ उप निरीक्षक ललित बिष्ट पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शिवराज पट्टी कुंडा।
18 दृ उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी थाना कुंडा से थाना खटीमा।
19 दृ उपनिरीक्षक बबीता थाना खटीमा से थाना किच्छा।
20 दृ उपनिरीक्षक सोनिका सत्यबली जोशी थाना दिनेशपुर से थाना कुंडा।
21 दृ उप निरीक्षक दीपा अधिकारी थाना किच्छा से थाना दिनेशपुर।
22 दृ उपनिरीक्षक सीमा कोली महिला प्रकोष्ठ काशीपुर/पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
23 दृ उप निरीक्षक नेहा ध्यानी थाना सितारगंज से थाना जसपुर।
24 दृ उप निरीक्षक भूमिका पांडे थाना जसपुर से थाना सितारगंज।
25 दृ उप निरीक्षक अरविंद बहुगुणा शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी बरहनी।
26 दृ शिव गोपाल चंदेल संबद्ध क्षेत्रधिकारी बाजपुर से क्षेत्राधिकारी कार्यालय बाजपुर।

हेड कांस्टेबलों के तबादले

1 दृ हेड कांस्टेबल नवीन चंद्र जोशी पुलिस लाइन मा.मो. जसपुर.
2- हेड कांस्टेबल मदनलाल पुलिस लाइन से हे.मो.जसपुर.
3 दृ हेड कांस्टेबल गिरीश चंद्र जोशी पुलिस लाइन से हे.मो. बाजपुर
4- हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह पुलिस लाइन से मा.मो. बाजपुर
5- हेड कांस्टेबल सुशील कुमार पांडे पुलिस लाइन से हे.मो. काशीपुर.
6- हेड कांस्टेबल पान सिंह पालनी पुलिस लाइन से हे.मो. गदरपुर.
7- हेड कांस्टेबल केशवराम पुलिस लाइन से हे.मो. दिनेशपुर.
8-हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद पन्त पुलिस लाइन से हे.मो. पंतनगर.
9- हेड कांस्टेबल गोपाल दत्त सनवाल पुलिस लाइन से हे.मो. पुलभट्टा.
10- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह पुलिस लाइन से हे.मो. नानकमत्ता.
11- हेड कांस्टेबल सविता विश्वकर्मा थाना खटीमा से हे.मो. झनकईया.
12- हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह बजेठा पुलिस लाइन अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर.
13- हेड कांस्टेबल चंदन प्रकाश पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय काशीपुर.
14- हेड कांस्टेबल रमेश चंद फुलरिया पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय.
15- हेड कांस्टेबल हेमचंद जोशी पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय (सूचना प्रकोष्ठ).
16- हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र सिंह पुलिस लाइन से पु.अ./अपराध यातायात कार्यालय.
17- हेड कांस्टेबल जानकी राणा पुलिस लाइन से थाना.
18 दृ हेड कांस्टेबल परमेश्वरी वर्मा पुलिस लाइन थाना काशीपुर.
19 दृ हेड कांस्टेबल बुद्धि बल्लभ पांडे थाना खटीमा से मा.मो. थाना खटीमा.
20- हेड कांस्टेबल महावीर सिंह डांगी थाना खटीमा से क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा.
21- हेड कॉन्स्टेबल दरबान सिंह पुलिस लाइन से वाचक शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

हरिद्वार में इनके हुए ट्रांसफर

हरिद्वार में गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चौकी प्रभारी भगवानपुर, सप्त ऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआईएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चौकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढोरा चौकी प्रभारी, लक्सर से मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जबकि सोत बी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनोरी चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चौकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है।

चंडीघाट चौकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चौकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी चंडी घाट, भिक्क्ममपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान को गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, थाना सिडकुल से उपनिरीक्षक अशोक रावत को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी बनाकर भेजी गई। मंगलौर कोतवाली से उपनिरीक्षक शहजाद अली को सिडकुल थाने के एसएसआई की जिम्मेदारी दी गई है।

The post उत्तराखंड : आचार संहिता खत्म, पुलिस में ट्रांसफर शुरू, देखें लिस्ट appeared first on पहाड़ समाचार.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!