उत्तराखंड: नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ को लेकर आदेश जारी, देखिए पूरा कार्यक्रम..
देहरादून: उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ को लेकर आदेश जारी हो गए हैं। इसके तहत 21 मार्च यानी कल सोमवार सुबह सबसे पहले 10:00 बजे राजभवन में राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे।
प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत करीब 11 बजे विधानसभा में नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ को लेकर विधानसभा और सचिवालय में तैयारियां शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि, आमतौर पर प्रोटेम स्पीकर का काम नए सदस्यों को शपथ दिलाना और स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) का चुनाव कराना होता है। सामान्यतः सबसे सीनियर मोस्ट विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। विधानसभा सचिवालय की तरफ से राज्यपाल को सीनियर मोस्ट विधायकों के नाम भेजे जाते हैं। राज्यपाल का विशेषाधिकार के तहत उनसे से एक सीनियर मोस्ट विधायक को चुनता है।
प्रोटेम (Pro-tem) लैटिन शब्द प्रो टैम्पोर (Pro Tempore) का संक्षिप्त रूप है। इसका शाब्दिक आशय होता है-‘कुछ समय के लिए।’ प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गवर्नर करता है और इसकी नियुक्ति आमतौर पर तब तक के लिए होती है, जब तक विधानसभा अपना स्थायी विधानसभा अध्यक्ष नहीं चुन लेती।
The post उत्तराखंड: नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ को लेकर आदेश जारी, देखिए पूरा कार्यक्रम.. appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.