उत्तराखंड: वाहन अनियंत्रित होने से हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, अन्य घायल.. VIDEO
टिहरी: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच बीती देर रात देवप्रयाग के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल अवस्था में रोड़ पर ही गिरा हुआ था, जिसे तत्काल एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया.
देवप्रयाग में बाइक खाई में गिरने से एक की मौत, एक घायल pic.twitter.com/qx4bCNhwcN
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) May 18, 2022
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग एनएच-58 देवप्रयाग के पास बीती रात 11 बजे एक बाइक सड़क से नीचे खाई में गिर गई. हरियाणा निवासी 02 युवक मोटरसाइकिल पर श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे. तभी देवप्रयाग से 02 किमी आगे वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम बचाव कार्य हेतु तत्काल घटनास्थल पर पहुँची. मौके पर एक युवक घायल अवस्था में रोड़ पर ही गिरा हुआ था, जिसे तत्काल एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया. एक अन्य सवार मुख्य मार्ग से छिटककर 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया था. SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में खाई में उतरकर सर्चिंग करते हुए उक्त युवक का शव खोज निकाला व स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया.
बताया गया कि, दोनों केदारनाथ से दर्शन कर पानीपत हरियाणा जा रहे थे. मृतक का नाम ललित पुत्र लाजवेंद्र उम्र-21 वर्ष है. वहीं दूसरे युवक का नाम पवन पुत्र जय सिंह उम्र-30 है. बताया गया कि, सड़क पर पत्थर गिरे होने के कारण बाइक असंतुलित होने से बाइक चला रहा पवन बाइक सहित गिर गया. पीछे बैठा ललित उझलकर खाई में गिर गया.