उत्तराखंड में कार बहने से बड़ा हादसा, 04 शव बरामद; युवती को बचाया, अन्य की तलाश जारी.. VIDEO
नैनीताल: उत्तराखंड में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां तेज बहाव में एक कार बह गई। हादसे के वक्त कार में 08 लोग सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू कर 03 युवक व एक युवती के शव बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही एक युवती को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर संयुक्त अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब नंबर की अर्टिगा कार कार सवार आठ लोग रुके थे। आज सुबह करीब 05 बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। बीते रात हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आ गया। बहाव का अंदाजा न होने के चलते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दी। जिससे कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, कार स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इनमे से अब तक चार के मारे जाने की सूचना है। वहीं एक युवती को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है। युवती स्थानीय बताई जा रही है। बरामद शव में एक युवती व तीन युवक हैं।