Friday, December 13, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

कैंट विधानसभा के गोविंद गढ़,शांति विहार में पिछले 2 दिनों से छाया हुआ है अंधकार, जिम्मेदार विभाग को नही इससे कोई गुरेज, सम्बंधित अधिकारी जनता का फोन तक नहीं कर रहे रिसीव, क्षेत्र में पिछले दिनों हो चुकी है चोरी की वारदात, क्षेत्रवासी अब मुख्यमंत्री से करेंगे इस बाबत शिकायत

देहरादून

कैंट विधानसभा के गोविंद गढ़,शांति विहार में पिछले 2 दिनों से 10-12 स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है और क्षेत्र में अंधकार छाया हुआ है, लेकिन जिम्मेदार विभाग सोया हुआ है। क्षेत्रवासियों ने इस बावत कई बार शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई इस समस्या के समाधान के लिए नही आया वही संबंधित एसडीओ, जेई किसी का फोन उठाने की जहमत भी नही उठा रहे। अधिकारियों को सोचना चाहिए कि इस क्षेत्र में सीनियर सिटीजन भी रहते है, कुछ बीमार भी है। 2 दिन पूर्व भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। क्षेत्रवासी लगातार 01352753558 पर कॉल कर रहे है लेकिन कॉल नही लग रही। क्या विभाग किसी बड़ी वारदात की इंतजार में है,,,, ? क्योंकि इसी अंधेरे का फायदा कुछ असामाजिक तत्व उठा सकते है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब वे सूबे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में पत्राचार करेंगे नही तो जनता दरबार मे भी इस बाबत मुलाकात करेंगे, क्योंकि क्षेत्र में बिजली की समस्या भी काफी दिनों से चल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!