उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौचर – देहरादून के लिए हेली सेवा का किया उद्घाटन

-हेली सेवा शुरू होने से पर्यटन और हवाई कनेक्टिविटी को मिलेगा बढावा, देहरादून का सफर होगा आसान

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से 13 नवम्बर से गौचर से सहस्त्रधारा और जोशियाड़ा से सहस्त्रधारा के लिए हेली सेवा और दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा नियमित रूप से शुरू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को इन हवाई सेवाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर पवन हंस का हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड से चार यात्रियों को लेकर गौचर पहुंचा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गौचर हवाई पट्टी पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यूकाडा के यात्री टर्मिनल भवन का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सीमांत क्षेत्रों के लिए हेली सेवा मील का पत्थर साबित होगी। अभी गौचर और जोशियाड़ा को हेली सेवा से जोड़ा जा रहा है, आने वाले समय में लेंसडान समेत राज्य के अनेक महत्वपूर्ण स्थलों को भी हेली सेवा से जोड़ा जाएगा। इन हेली सेवाओं के प्रारंभ होने से घंटों का सफर मिनटों में तय होगा। हेली सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों को भी आसानी होगी। स्थानीय व्यवसाय, होमस्टेट और युवाओं के लिए रोजगार के लिए नए अवसर सृजित होंगे और दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। वाराणसी, कुल्लू, अयोध्या, पंतनगर आदि क्षेत्र के लिए हवाई सेवाएं संचालित की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकल्प रहित संकल्प के मूल मंत्र के साथ हमारी सरकार उत्तराखंड को एक समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। सीमांत क्षेत्रों के लिए हेली सेवा प्रारंभ होने पर उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई भी दी।

कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने गौचर हेली सेवा प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि सीमांत जनपद के लिए हेली सेवा एक वरदान साबित होगी। आगामी 13 नवम्बर से हेली सेवा नियमित रूप से संचालित होगी। इसके लिए समय और न्यूनतम किराया निर्धारित किया गया है। निश्चित रूप से हेली सेवा सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने पवन हंस के साथ हेली सेवाओं की सभी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए शुरुआती किराया तीन हजार निर्धारित किया गया है। हेली सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को कम समय में सफर करने की सहुलियत मिलेगी, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। देहरादून सहस्त्रधारा से गौचर  के लिए सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन हेली सेवा उपलब्ध रहेगी। पवन हंस का हेली सुबह 9.30 बजे सहस्त्रधारा से 10ः20 बजे गौचर पहुंचेगा और सुबह 10ः40 बजे गौचर से निकलकर 11ः30 बजे सहस्त्रधारा, देहरादून पहुंचेगा। हेली सेवा उद्घाटन के अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, एसडीएम संतोष कुमार पाडेय, बीकेटीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण मैठाणी आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!