सीएम धामी ने पंचकेदारो के गद्दीस्थल से किया शीतकालीन यात्रा का आगाज
- सीएम धामी ने पंचकेदारो के गद्दीस्थल से किया शीतकालीन यात्रा आगाज
- यात्रा को लेकर पहले दिन दिखा खास उत्साह
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज पंचकेदारो के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से चारों धामों की शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकल के साथ श्रद्धालुओं को शीतकाल में भी चारों धामों के दर्शन के सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही यात्रा से जुड़े हुए सभी व्यवसाययों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कहा कि यात्रा को लेकर पूरी तैयारी की गई है और सभी से अपील है कि वह शीतकालीन यात्रा के लिए चारों धामों में आए और भगवान का आशीर्वाद ले।
शीतकालीन यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलना है जहां तीर्थ पुरोहित इसे एक अच्छा प्रयास सरकार का मान रहे है वही उनका यह भी कहना है की साल भर की यात्रा शुरू होने से समस्त श्रद्धालुओं को चारों धामों में दर्शनों के अवसर प्राप्त होंगे और वह आसानी से सभी धर्मों में दर्शन कर सकेंगे।
शीतकालीन यात्रा शुरु होने से जहा श्र्धालुओ मे खासा उत्साह दिख रहा है, वही स्थानीय लोग भी बेहद खुश है। पहले दिन ही खासी संख्या मे श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुँचे। तो वही स्थानीय लोग भी यात्रा को लेकर उत्साहित है।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, अध्यक्ष बीकेटीसी अजेंद्र अजय, चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, श्रीनिवास पोस्ती सहित मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिला ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।