Saturday, January 24, 2026
Latest:
उत्तराखण्ड

मुख्य सचिव ने किया केदारनाथ धाम का दौरा, यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

केदारनाथ : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ धाम पहुंचकर आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने मंदाकिनी और सरस्वती नदियों पर बने नए बेली ब्रिज का निरीक्षण किया, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्ण हो चुका है और इससे तीर्थयात्रियों को आवागमन में अधिक सुविधा मिलेगी।

उन्होंने आस्था पथ पर बने रेन शेल्टरों का भी जायजा लिया और सुझाव दिया कि इनमें एलईडी साइनेज लगाए जाएं, ताकि शौचालय, चिकित्सा सुविधा और अन्य आवश्यक सेवाओं की जानकारी तीर्थयात्रियों को स्पष्ट रूप से मिल सके।

तीर्थयात्रियों की सुविधा पर जोर देते हुए श्री बर्द्धन ने कहा कि कतार में खड़े लोगों को गर्म पानी उपलब्ध कराया जाए, ताकि ठंडे मौसम में भी उन्हें आराम मिले। उन्होंने मंदिर परिसर से लेकर सरस्वती नदी के किनारे बने आस्था पथ तक की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया।

साथ ही, उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर बने सभी कॉटेजों की मरम्मत और साफ-सफाई समय पर पूरी की जाए, ताकि किसी भी तीर्थयात्री को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने रुद्र प्वाइंट और घोड़ा पड़ाव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने भीड़ प्रबंधन, पेयजल, चिकित्सा, विश्राम और स्वच्छता व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मुख्य सचिव को बताया कि केदारनाथ यात्रा से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। यात्रा मार्ग और धाम क्षेत्र में अधिकांश आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं, और शेष कार्य भी यात्रा शुरू होने से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग, ठहरने की व्यवस्था, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, विद्युत, संचार और आपातकालीन सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त किया गया है। सभी पड़ावों पर तीर्थयात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से मार्ग की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

यातायात को सुचारू रखने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न बने। पुलिस और प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीमें भी यात्रा मार्ग पर सक्रिय रहेंगी, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!