उत्तराखण्ड

16 वर्षीय सोनू रावत लापता, परिवार परेशान – पुलिस ने शुरू की तलाश; आपकी छोटी सी सूचना एक परिवार को उसके बच्चे से मिलाने में कर सकती है मदद

  • घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, माता-पिता और रिश्तेदार लगातार सोनू की तलाश में, प्रशासन से जल्द ढूंढने की लगा रहे गुहार

देहरादून जनपद के थाना रानीपोखरी क्षेत्र के ग्राम रखवाल, पोस्ट ऑफिस भोगपुर निवासी 16 वर्षीय सोनू रावत पुत्र सूर्यपाल सिंह बीते शनिवार सुबह से लापता हैं। परिवार के अनुसार, सोनू 9 नवंबर की सुबह करीब सात बजे बिना बताए घर से कहीं निकल गया, और उसके बाद से अब तक घर नहीं लौटा है। लड़के के परिजनों ने थाना रानीपोखरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पर मुकदमा संख्या 95/25, धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

सोनू रावत की उम्र लगभग 16 वर्ष है। उसकी लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच, रंग गेहुँआ, आंखें और बाल काले हैं। लापता होने के समय उसने भूरे रंग की पैंट, काली टी-शर्ट और काले रंग की चप्पल पहन रखी थी। थानाध्यक्ष रानीपोखरी ने बताया कि आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्रों और चौक-चौराहों पर गुमशुदगी की सूचना प्रसारित कर दी गई है।

इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता और रिश्तेदार लगातार सोनू की तलाश में हैं और प्रशासन से उसे जल्द ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं। परिवार का कहना है कि “बस हमारा बेटा सुरक्षित घर लौट आए, यही हमारी प्रार्थना है।”

पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को सोनू रावत के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें –
📞 मो. 7078366368 (उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह)।
📞 मो. 9411112826 (थानाध्यक्ष रानीपोखरी)।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!