Tuesday, December 23, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने फेफड़ों की हेल्थ के बारे में फैलाई जागरूकता

देहरादून: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने एक खास कम्युनिटी फिटनेस और फेफड़ों की हेल्थ अवेयरनेस इवेंट ऑर्गनाइज़ किया। इस इवेंट का मकसद लोगों को रेस्पिरेटरी वेलनेस और प्रिवेंटिव केयर के बारे में एजुकेट करना था। इस इवेंट में देहरादून और आस-पास के इलाकों के 250 से ज़्यादा लोगों ने जोश के साथ हिस्सा लिया, जो मज़बूत और हेल्दी फेफड़ों के मकसद को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आए।

इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट और वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल चैंपियन, मिस्टर रितेश सिंह बिष्ट, और मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के एक्सपर्ट डॉक्टर्स, जिनमें डॉ. वैभव चाचरा, प्रिंसिपल कंसल्टेंट – पल्मोनोलॉजी; डॉ. विवेक कुमार वर्मा, प्रिंसिपल कंसल्टेंट – पल्मोनोलॉजी; और डॉ. अमित बडोला, कंसल्टेंट – मेडिकल ऑन्कोलॉजी शामिल थे।

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के प्रिंसिपल कंसल्टेंट – पल्मोनोलॉजी, डॉ. वैभव चाचरा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि “बढ़ते प्रदूषण, तंबाकू के इस्तेमाल, इन्फेक्शन और बदलती लाइफस्टाइल ने फेफड़ों की बीमारियों को कैसे आम बना दिया है। उन्होंने रोज़ाना की छोटी-छोटी आदतों को अपनाने के महत्व पर भी ज़ोर दिया, जैसे रेगुलर वॉक करना, स्मोकिंग से बचना, हाइड्रेटेड रहना, प्रदूषित इलाकों में मास्क पहनना और फेफड़ों को मज़बूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए रेगुलर हेल्थ चेक-अप करवाना।”

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के प्रिंसिपल कंसल्टेंट – पल्मोनोलॉजी, डॉ. विवेक कुमार वर्मा ने कहा, “अगर हम लक्षणों को जल्दी पहचान लें और समय पर मेडिकल मदद लें, तो फेफड़ों की ज़्यादातर समस्याओं को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है। इस तरह की कम्युनिटी पहल लोगों को यह एहसास कराती है कि फेफड़ों की हेल्थ उनके हाथों में है। जागरूकता, स्क्रीनिंग और एक हेल्दी लाइफस्टाइल फेफड़ों की हेल्थ को बचाने के हमारे सबसे मज़बूत तरीके हैं।”

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के कंसल्टेंट – मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. अमित बडोला ने ज़ोर देकर कहा, “लंग कैंसर के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं, इसका मुख्य कारण यह है कि शुरुआती लक्षण अक्सर नज़रअंदाज़ हो जाते हैं और कई मरीज़ एडवांस स्टेज में ही हॉस्पिटल पहुँचते हैं। समय पर स्क्रीनिंग से जल्दी पता चलने पर – खासकर स्मोकिंग करने वालों और दूसरे हाई-रिस्क ग्रुप्स के लिए – नतीजों में काफ़ी सुधार हो सकता है। कई नई, बहुत असरदार थेरेपी ने लंग कैंसर के इलाज का तरीका बदल दिया है। कई मरीज़ों में, अब कीमोथेरेपी से बचा जा सकता है, और इसकी जगह टारगेटेड ओरल दवाइयों का इस्तेमाल किया जा सकता है – जिनसे अक्सर कम साइड इफ़ेक्ट के साथ बेहतर नतीजे मिलते हैं। लोगों को लगातार खांसी, बिना किसी वजह के वज़न कम होना, सीने में तकलीफ़, या सांस फूलने जैसे चेतावनी के संकेतों के बारे में सावधान रहना चाहिए, और बिना देर किए मेडिकल जांच करवानी चाहिए। ज़्यादा जागरूकता और जल्दी एक्शन सच में जान बचा सकता है।”

माहौल को और भी मज़ेदार बनाने के लिए, फेफड़ों को मज़बूत करने वाला एक खास एक्सरसाइज़ सेशन रखा गया था, साथ ही एक क्विज़ और रैपिड-फ़ायर राउंड भी था जिसमें फेफड़ों की हेल्थ पर आसान लेकिन जानकारी वाले सवाल थे, और सांस लेने की एक्सरसाइज़ और योगिक टेक्नीक पर एक खास सेशन था जिससे फेफड़ों की कैपेसिटी बढ़ती है, ऑक्सीजन फ़्लो बेहतर होता है और मेंटल रिलैक्सेशन को बढ़ावा मिलता है, जिससे पूरा सेगमेंट मज़ेदार और एजुकेशनल दोनों बन गया।

इस प्रोग्राम के ज़रिए, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने इस बात पर ज़ोर दिया कि फेफड़ों की देखभाल सिर्फ़ इलाज तक ही सीमित नहीं है और यह जागरूकता, जल्दी पता लगाने और रेगुलर लाइफस्टाइल में सुधार पर बहुत ज़्यादा निर्भर करती है। इस तरह के इवेंट लोगों को हेल्दी आदतें अपनाने और अपनी सांस की सेहत को प्राथमिकता देने के लिए मोटिवेट करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

मैक्स हेल्थकेयर के बारे में:
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत के सबसे बड़े हेल्थकेयर ऑर्गनाइज़ेशन में से एक है। यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कटिंग-एज रिसर्च से सपोर्टेड, क्लिनिकल एक्सीलेंस और मरीज़ों की देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड के लिए कमिटेड है।

मैक्स हेल्थकेयर 20 हेल्थकेयर फैसिलिटी (~5,200 बेड) चलाता है, जिसकी नॉर्थ इंडिया में अच्छी-खासी मौजूदगी है। नेटवर्क में कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के स्वामित्व वाले और संचालित सभी अस्पताल और चिकित्सा केंद्र, साझेदार स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रबंधित स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं, जिसमें दिल्ली NCR में साकेत (3 अस्पताल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा और शालीमार बाग में स्थित अत्याधुनिक तृतीयक और चतुर्थक देखभाल अस्पताल और लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून में एक-एक, गुड़गांव में माध्यमिक देखभाल अस्पताल और दिल्ली NCR में नोएडा, लाजपत नगर और पंचशील पार्क में चिकित्सा केंद्र और मोहाली, पंजाब में एक केंद्र शामिल हैं। मोहाली और बठिंडा के अस्पताल पंजाब सरकार के साथ PPP व्यवस्था के तहत हैं। अस्पतालों के अलावा, मैक्स हेल्थकेयर क्रमशः Max@Home और Max Lab ब्रांड नामों के तहत होमकेयर और पैथोलॉजी व्यवसाय संचालित करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!