Sunday, January 25, 2026
Latest:
उत्तराखण्ड

न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने शिल्पा भट्ट बहुगुणा को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्त

देहरादून। न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NAI) ने शिल्पा भट्ट बहुगुणा को उत्तराखंड प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय 24 जनवरी को उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित संगठन की बैठक में लिया गया। बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें NAI के महासचिव विपिन गौर प्रमुख रूप से शामिल थे।

बैठक के दौरान शिल्पा भट्ट बहुगुणा को सर्वसम्मति से उत्तराखंड प्रदेश इकाई का अध्यक्ष चुना गया। अपने चयन के बाद संबोधित करते हुए शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने बताया कि उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 10 वर्षों से पत्रकार एवं युवा उद्यमी के रूप में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मुझ पर विश्वास जताया है। मुझे उत्तराखंड में पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी।”

NAI के महासचिव विपिन गौर ने कहा कि संगठन पूर्व में उत्तराखंड में सक्रिय रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में इसकी गतिविधियां कुछ धीमी पड़ गई थीं। उन्होंने कहा कि अब नए उत्साह और ऊर्जा के साथ संगठन एक बार फिर उत्तराखंड में पत्रकारों के हित, सुरक्षा और अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगा।

विपिन गौर ने यह भी बताया कि, न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पूर्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने संगठन की प्रमुख मांगों को दोहराते हुए कहा कि इनमें शामिल हैं:

  • उत्तराखंड में कार्यरत सभी पत्रकारों के लिए राज्य पेंशन योजना लागू की जाए।
  • पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा योजना लागू की जाए, जिससे दुर्घटना की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिले तथा घायल पत्रकारों को निजी अस्पतालों में उपचार की सुविधा मिल सके।
  • पत्रकारों पर होने वाले हमलों और उत्पीड़न को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए।
  • उत्तराखंड में छोटे और मध्यम समाचार पत्रों के लिए एक प्रभावी विज्ञापन नीति बनाई जाए, जिससे उन्हें नियमित सरकारी विज्ञापन एवं आर्थिक सहयोग मिल सके।
  • समाचार कवरेज के दौरान एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन के लिए कार्यरत पत्रकारों को परिवहन पास जारी किए जाएं।
  • वेब पोर्टलों को सरकारी मान्यता दी जाए, ताकि डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा मिल सके।
  • देहरादून में एक आधुनिक मीडिया सेंटर की स्थापना की जाए, जहां कंप्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हों, जिससे पत्रकारों को समाचारों के आदान-प्रदान में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
  • प्रेस क्लब का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने विश्वास जताया कि शिल्पा भट्ट बहुगुणा के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश इकाई पत्रकारों के हितों की रक्षा, प्रेस स्वतंत्रता को सशक्त बनाने और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!