देहरादून: अवैध निर्माण कार्यों को किया ध्वस्त, 30 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
देहरादून: राजधानी दून में भूमि कब्जाने के मामलों पर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी सोनिका ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने और अवैध कब्जों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देशों दिए हैं, जिसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में निर्माण कार्यों को ध्वस्त करते हुए 30 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
दरअसल, प्रशासन को आरकेडिया और सुद्धोवाला में अवैध कब्जा करने की शिकायत मिली थी। जिस पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत आरकेडिया और सुद्धोवाला पहुंची। जहां नदी श्रेणी की भूमि पर पुश्ता और चाहरदीवारी लगाकर अवैध कब्जा किये जाने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर भूमि पर किये गये निर्माण कार्यों को ध्वस्त करते हुए 30 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।