Sunday, April 20, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

UKSSSC भर्ती धांधली में एसटीएफ का नया ऑपरेशन शुरू, पुलिस रिमांड पर लिए ललित के घर से अवैध धनराशि और महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद

पुलिस रिमांड पर लिए गए अभियुक्त ललित राज शर्मा के घर से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं अवैध धन राशि बरामद

UKSSSC भर्ती परीक्षा से संबंधित मुकदमें में विवेचना के दौरान एसटीएफ द्वारा अभियुक्त ललित राज शर्मा को कस्टडी रिमांड पर लिया गया था।

पीसीआर पर लेकर आज एसटीएफ टीम अभियुक्त ललित राज शर्मा के घर धामपुर में हाउस सर्च की गई। जहां पर अभियुक्त की निशानदेही पर घर से अवैध नकदी / महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए।

एसटीएफ द्वारा कस्टडी रिमांड पर अभियुक्त ललित राज शर्मा से गहनता से पूछताछ की गई और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

गौर हो कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में अब एसटीएफ ने अभियुक्तो के खिलाफ नया ऑपरेशन शुरू किया है। एसटीएफ को नकल माफियाओं की कई अवैध संपति और इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी प्राप्त हुई है। अब इन पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अवैध संपति को जब्त की कार्यवाही करने के लिए एक्शन प्लान के तहत कार्य कर रही है।

बता दें कि, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक 31 गिरफ्तारियां की हैं। इनमे से कई अभियुक्त के पीसीआर उपरांत एसटीएफ का अभियुक्तो के खिलाफ नया ऑपरेशन शुरू किया। नकल माफिया और इसमें सम्मिलित कई अभियुक्त द्वारा अवैध धन अर्जित कर प्रॉपर्टी में निवेश और व्यापार किया जा रहा था।

पीसीआर पर लिए अभियुक्तों से एसटीएफ को पूछताछ और गोपनीय सूत्रों से अवैध संपति और इन्वेस्टमेंट की जानकारी भी मिली है। एसटीएफ मामले में मुख्य नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करा सकती है। साथ ही अवैध संपति को जब्त की कार्यवाही होने के लिए एक्शन प्लान शुरू किया गया है। इसके लिए टीमों को उत्तरकाशी, रामनगर, धामपुर, लखनऊ आदि स्थानों पर भेजा गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन’ और नकल माफियाओं पर कठोर कार्यवाही के निर्देश के क्रम में इस कार्यवाही को देखा जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!