Friday, December 13, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

Chardham yatra 2022: विजयदशमी पर बदरीनाथ – केदारनाथ समेत चारधाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, जानिए कब बंद होंगे कपाट..

Chardham yatra 2022 : विजयदशमी के मौके पर आज उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तिथि घोषित कर दी गई है।

  • 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।
  • 27 अक्टूबर प्रात: साढे़ आठ बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे
  • 26 अक्टूवर को श्री गंगोत्री धाम के कपाट12 बजकर 1 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।
  • श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर को बंद हो जायेंगे।
  • द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शुक्रवार 18 नवंबर को बंद होंगे।
  • 21 नवंबर को उखीमठ में आयोजित होगा मद्महेश्वर मेला।
  • तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद होंगे।
  • हेमकुंट साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद होंगे।

इस बार तीन मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई और बदरीनाथ के आठ मई को खुले थे। अब तक चारधाम में लगभग 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

अब तक बदरीनाथ धाम में 14 लाख 43 हजार 174 तीर्थयात्री, केदारनाथ 13 लाख 23 हजार 949 श्रद्धालु, गंगोत्री 5 लाख 80 हजार 170 और यमुनोत्री धाम में 4 लाख 56 हजार 885 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!