SSP ने महिला सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला
Dehradun News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (SSP Dehradun) दलीप सिंह कुंवर (Dalip Singh Kunwar) ने महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। लापरवाही बरतने और आदेशों की अवहेलना के आरोप में यह कार्यवाही की गई है।
/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व में महिला सम्बन्धी अपराधों की विवेचनाओं को निर्धारित समयावधि में गुण दोष के आधार पर निस्तारित किये जाने के आदेश दिये गये हैं।
थाना सहसपुर में महिला सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग की विवेचना में महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस अक्षु रानी द्वारा लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारीगणों के आदेशों की अवहेलना किये जाने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त महिला उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।