Friday, December 13, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग का प्लान, 5 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती!

अल्मोड़ा : शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शिक्षा व्यवस्था में सुधार दावे कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके लिए सरकार 5 हजार शिक्षकों की तैनाती की तैयारी कर रही है।

/

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए स्कूलों में 5 हजार से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती करने जा रहे हैं। इससे जहां पर शिक्षकों की कमी है, वह दूर होगी।

उन्होंने कहा कि हम 2025 तक मजबूत उत्तराखंड बनाएंगे। इसके लिए टीबी मुक्त, नशा मुक्त और साक्षर उत्तराखंड बनाने जा रहे हैं। इसके लिए काम किया जा रहा है।

मंत्री ने बताया कि जल्द ही कुमाऊं में AIIMS शुरू करने के लिए भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि AIIMS का भूमि पूजन जल्द किया जाएगा। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के इंतजाम भी ठीक किये जायेंगे। 300 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी। 800 ANM और 339 सहायक प्रोफेसर की तैनाती की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!