उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : खुलेंगे 206 PM श्री स्कूल, इसलिए होंगे खास

उत्तराखंड : खुलेंगे 206 PM श्री स्कूल, इसलिए होंगे खास पहाड़ समाचार editor

देहरादून: नई शिक्षा नीति के साथ ही देशभर में अब नए स्कूलों को खोलने का काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक पोर्टल पर की जा रही थी। प्रदेश के 206 नए पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे।

इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक और नगर निगम क्षेत्र से सरकारी स्कूलों का चयन भी कर लिया है। राज्य स्तर से चयनित होने के बाद अब केंद्र से इन स्कूलों को मिलने वाले अंकों के आधार पर तय होगा कि इनको पीएम श्री स्कूलों में शामिल किया जाता है या नहीं?

पीएम श्री स्कूलों के राज्य नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत ने बताया कि सभी मॉडल स्कूल होंगे, जिन पर आने वाला अधिकतर खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया जा रहा है।

इसके लिए स्कूलों में उपलब्ध खेल मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि विभिन्न सुविधाओं को देखते हुए प्रत्येक ब्लॉक से एक सरकारी प्राथमिक स्कूल और एक माध्यमिक स्कूल को पीएम श्री स्कूल के रूप में राज्य स्तर पर चयनित किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र से दो-दो स्कूलों का चयन किया गया है।

राज्य स्तर पर इन स्कूलों के चयन के बाद इसी सप्ताह इन स्कूलों का केंद्र सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा दिया जाएगा। स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर केंद्र सरकार की ओर से इन स्कूलों को पीएम श्री स्कूल घोषित किया जाएगा।

राज्य नोडल अधिकारी के मुताबिक राज्य स्तर पर जिन जिलों के स्कूलों का चयन किया गया है। उन जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को विभाग की ओर से इनके मानकों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्हें बताया गया है कि यदि कोई स्कूल केंद्र सरकार के किसी मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाए।

उत्तराखंड : खुलेंगे 206 PM श्री स्कूल, इसलिए होंगे खास पहाड़ समाचार editor

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!