उत्तराखंड: आज सुबह वाहन खाई में गिरने से हादसा, 05 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार
पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहां पांचवा मील दुगड्डा के समीप एक वाहन खाई में गिर गया, जो कि हरिद्वार से दुगड्डा की ओर जा रहा था। इसमें ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 4 बजे थाना कोटद्वार से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि, पांचवा मील दुगड्डा के के समीप एक वाहन खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटद्वार से मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ज्ञात हुआ कि, उक्त वाहन ट्रक UK15CA -0426 था। जो की हरिद्वार से दुगड्डा की ओर जा रहा था। जिसमे ड्राइवर सहित 05 लोग सवार थे। पांचवा मील दुगड्डा के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
एसडीआरएफ टीम ने अंधेरे में ही गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया। ट्रक में सवार सभी लोगों को घायल अवस्था में रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की सूची:
01. राहुल पुत्र तारा, उम्र 32 वर्ष, निवासी हरिद्वार।
02. हिमांशु, उम्र 19 वर्ष, निवासी सिडकुल हरिद्वार।
03. करण पुत्र समय सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी बरेडी मुजफ्फनगर।
04. अंशुल, उम्र 18 वर्ष, निवासी हरिद्वार।
05. अमित, उम्र 19 वर्ष, निवासी हरिद्वार।
The post उत्तराखंड: आज सुबह वाहन खाई में गिरने से हादसा, 05 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.