उत्तराखंड में कोरोना के 361 सक्रिय मरीज, ये एकमात्र जिला कोरोनामुक्त.. जानिए ताजा आंकड़े..
देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 67 कोरोना (Coronavirus) के नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 31 मरीज रिकवर हुए हैं। इस समय प्रदेश में कोविड-19 के कुल 361 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19) के सबसे अधिक 43 नए मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं हरिद्वार में 7 मामले, नैनीताल में पांच संक्रमित, उधम सिंह नगर में 3 मामले; पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में दो – दो मामले, जबकि चमोली, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग जिले में एक – एक नए संक्रमित मिले।
इसके अलावा इस समय सक्रिय मरीजों की बात करें तो सबसे अधिक 238 सक्रिय मामले देहरादून में हैं। नैनीताल में 48, हरिद्वार में 28, उधम सिंह नगर में 15, चमोली में 11, उत्तरकाशी में 6, पौड़ी गढ़वाल में 05; अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी में 2 – 2 सक्रिय मामले हैं। कुल 13 जिलों में से एकमात्र चंपावत जिला ऐसा है जहां कोई भी कोरोना का सक्रिय मरीज नहीं है, यह जिला पूरी तरह से कोरोनामुक्त है।