उत्तराखंड पुलिस में 1521 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, UKPSC में जारी किया नोटिफिकेशन
UKPSC Uttarakhand Police Constable Recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल के फिजिकल एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 18 दिसंबर 2022 को लिखित परीक्षा प्रस्तावित की गई है।
बता दें कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की तमाम भर्तियों में गड़बड़ी सामने आने के बाद बाकी परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दे दी गई थी। इन भर्तियों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती भी शामिल है। हालांकि इस परीक्षा की शारीरिक दक्षता संपन्न हो चुकी थी, ऐसे में केवल लिखित परीक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को दी गई है।
1521 पदों वाली इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 01 लाख 30 हजार 426 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।
देखिए पूरी सूची: