Friday, May 9, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: सट्टे में लुटाता था ग्राहकों की गाढ़ी कमाई, बैंक का कैशियर गिरफ्तार

नई टिहरी: लोग बैंक में अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए रखते हैं। लेकिन, जब बैंक के कर्मचारी ही आपकी गाढ़ी कमाई को ठिकाने लगा दें, तो फिर कुछ नहीं कर सकते। ऐसा ही मामला टिहरी में भी सामने आया है। जाखणीधार ब्लॉक के मदननेगी में स्थित यूनियन बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक में जमा ग्राहकों की गाढ़ी कमाई को हेराफेरी में संलप्ति बैंक कर्मियों की मदद से सट्टे में लगाता था।

आरोपी के खाते में 85 लाख का लेनदेन भी पकड़ा है। साथ ही उसके कब्जे से लैपटॉप और आई फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। ASP विजेंद्र डोभाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चार सितंबर को मदननेगी के यूनियन बैंक मैनेजर अविनाश कुमार ने नई टिहरी कोतवाली को दी तहरीर में बताया था कि तत्कालीन बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल ने बैंक ग्राहकों की जमा पूंजी का करीब पौने पांच करोड़ का घोटाला किया है।

 

पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी मदन सिंह पंवार के बयानों के आधार पर पता लगाया कि यह पैसा सट्टा बाजार में लगाकर आरोपी लाभ कमा रहे थे। उसके बाद सौरभ सुखीजा निवासी सीवन गेट थाना किसटी कैंथल हरियाणा को एक्टिव सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम को पंचकूला हरियाणा से सट्टेबाजी के लिए प्रयुक्त लैपटॉप और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खाते में 85 लाख रुपये का संदिग्ध लेनदेन भी हुआ है।

ASP ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा चंडीगढ़ सहित हिमाचल प्रदेश में भी सट्टे के अपराध में केस दर्ज हुए थे जिसमें वह जेल भी जा चुका है। इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, एसआई राजेंद्र कुमार, एसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, अरविंद कुमार, आशीष नेगी और सचिन कुमार आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!