उत्तराखंड: VDO भर्ती गड़बड़ी मामले में बड़ी गिरफ्तारी, सलाखों के पीछे CEO
देहरादून: ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 2016 (VDO exam 2016) गड़बड़ी मामले में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्यवाही की है। STF ने सबूतों के आधार पर RMS कंपनी के CEO को गिरफ्तार किया है।
वहीं, UKSSSC VPDO परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सादिक मूसा और योगेश्वर राव को PCR पर लेकर लखनऊ, बाराबंकी आदि स्थानों में ले जाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा 2016 (VPDO exam 2016) में पर्याप्त साक्ष्य पर आरएमएस (RMS) कंपनी लखनऊ के CEO को गिरफ्तार किया।
जिसपर पर न्यायालय द्वारा उसे 14 दिवस जुडिशल कस्टडी पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजेश पाल पुत्र माता बदल पाल, सैनिक कॉलोनी रायबरेली रोड, लखनऊ का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें UKPSC Exam Calendar 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 भर्ती परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कैलेंडर जारी
साथ ही स्नातक वीपीडीओ परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सादिक मूसा और योगेश्वर राव को 3 दिवस पीसीआर पर एसटीएफ द्वारा लिया गया था, अभियुक्तगणो को एसटीएफ टीम द्वारा लखनऊ, बाराबंकी आदि स्थानों पर ले जाकर केस में महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन कर वापस जेल भेज दिया गया है।