उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा फैसला, राजस्व क्षेत्रों में खुलेंगे 6 थाने और 20 चौकियां, यह भी पढ़ें
Skip to content
posted on : अक्टूबर 12, 2022 2:28 pm
देहरादून: धामी कैबिनेट की बैठक में 26 फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में तय किया गया है कि जल्द ही धीरे-धीरे राजस्व क्षेत्रों में रेगुलर पुलिसिंग की शुरुआत होगी। पहले चरण में राजस्व क्षेत्र में फिलहाल 6 थानों और 20 पुलिस चौकियों को मंजूरी दी गई।
महिला आरक्षण पर भी धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण पर उत्तराखंड सरकार जल्द ही अध्यादेश लाएगी, जिसके लिए सीएम धामी को अधिकृत किया गया है। बैठक में उत्तराखंड की की लॉजिस्टिक नीति को भी मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट के फैसले
- सेवा योजना को भी आउटसोर्स एजेंसी बनाया.
- व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 5 से बढ़ाकर 10 लाख किया.
- सड़क दुर्घटना में मरने पर 2 लाख मुआवजा.
- बागवानी मिशन में एंटी हेलनेट के लिए अब 75 फीसदी सब्सिडी.
- पहले 50 फीसदी थी सब्सिडी.
- अटल आवास योजना में अब सवा लाख रुपये का अनुदान.
- समाज कल्याण के तहत एससी एसटी के लाभार्थी को मिलेगा फायदा.
- दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से शिक्षक रखे जाएंगे.
error: Content is protected !!