उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर, डॉ. शैलजा भट्ट नयी स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त
देहरादून: स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा आज सेवानिवृत्ति हो गई हैं. नई महानिदेशक के तौर पर अब डॉ शैलजा भट्ट नियुक्त हुई हैं. आज स्वास्थ्य महानिदेशालय में डॉ तृप्ति को विदाई दी गई. विदाई कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत भी सम्मिलित हुए।
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ0 बहुगुणा के शानदार सेवाकाल के लिये उन्हें बधाई दी, साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि, डॉ0 तृप्ति बहुगुणा के कार्यकाल में विभाग ने कई आयाम स्थापित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की। वहीं इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने विभाग की नई महानिदेशक डॉ0 शैलजा भट्ट को बधाई व शुभकामनाएं दी।