उत्तराखंड से बड़ी खबर: सड़क पर पलटी स्कूली बच्चों की बस, दो की मौत, कई बच्चे घायल
ऊधमसिंहनगर: चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता घूमकर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बस में सवार एक छात्रा और एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, कई बच्चों और स्टाफ को हल्की चोटे आई हैं। जानकारी के अनुसार नानकमत्ता से लौटते समय बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई। बस में करीब 52 बच्चे सवार थे। साथ ही स्कूल का स्टाफ भी था।
हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।