चमोली के नए एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने गिनाई प्राथमिकताएं
चमोली: जनपद चमोली के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने आज पुलिस कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों से औपचारिक भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले की संवेदनशील भौगोलिक स्थिति और आगामी महत्वपूर्ण आयोजनों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य की प्राथमिकताएं और विजन साझा किया।
एसपी पंवार ने कहा, “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता वर्तमान ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा को नवंबर माह में सकुशल संपन्न कराना है। भीड़ प्रबंधन को दुरुस्त रखते हुए वीवीआईपी मूवमेंट को सुरक्षित रूप से संपन्न कराया जाएगा।” इसके बाद शीतकालीन यात्रा पर फोकस करते हुए जोशीमठ और पांडुकेश्वर जैसे क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आपदा प्रबंधन को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पुलिस बल को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ और जिला आपदा मित्रों के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित होगा।
अगले वर्ष होने वाली नंदा राजजात यात्रा पर बोलते हुए एसपी ने बताया, कि 2013 में इस यात्रा का नोडल अधिकारी रह चुका हूं। पूर्व अनुभव के आधार पर तात्कालिक और दीर्घकालिक तैयारियों का फीडबैक लूंगा। आवश्यक संसाधनों की पहचान कर शासन को अवगत कराया जाएगा।”
आगामी 9 नवंबर को गैरसैंण में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों को भव्य और गरिमामय बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा और इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने पर जोर रहेगा।
जिले की जटिल सड़क संरचना को देखते हुए यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। दुर्घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
अपराध नियंत्रण और सुचारु यातायात व्यवस्था में जन सहयोग पर बल देते हुए एसपी ने आमजन से अपील की कि पुलिस की साझेदारी कर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में सक्रिय योगदान दें।

