Saturday, September 21, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड शासन में आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव, आदेश हुए जारी, इन जिलों के डीएम और सीडीओ भी बदले

देहरादून

प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से राजस्व विभाग हटाया गया,

प्रमुख सचिव एल एल फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हटाया गया,

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवम सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाया गया,

सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा हटाया गया,

सचिव रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा और आयुष एवम आयुष शिक्षा दी गई,

सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय से सचिव आयुष हटाया गया, सचिव श्रम की दी गई जिमेदारी,

सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव अल्प संख्यक कल्याण की दी गई जिमेदारी

सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को आयुक्त आबकारी बनाया गया,

सचिव विनय शंकर पांडेय से एम डी सिडकुल, आयुक्त उद्योग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्राम्य उधोग की जिमेदारी हटाई गई,

सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को सचिव राजस्व बनाया गया,

कुंमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की मिली जिमेदारी,

आईएएस सविन बंसल बने जिला अधिकारी देहरादून,
सचिव सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाड़ा की जिमेदारी वापस ली गई,

आईएएस युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज, निदेशक स्वजल की मिली जिमेदारी,

आईएएस धीराज गबर्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, अपर सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया,

आईएएस सोनिका को अपर सचिव सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा की मिली जिम्मेदारी,

आईएएस डॉ इकबाल अहमद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्राम्य बोर्ड बनाया गया

आईएएस कमेंद्र सिंह को जिला अधिकारी हरिद्वार बनाया गया,

आईएएस रीना जोशी को पिथौरागढ़ के डीएम पद से हटाया गया,
आईएएस बंशीधर तिवारी से डीजी शिक्षा का पदभार हटाया गया,

आईएएस अनुराधा पॉल को डीएम बागेश्वर से हटाकर अपर सचिव स्वास्थ्य बनाया गया,

आईएएस झरना कमठान से सीडीओ देहरादून का चार्ज हटा कर डीजी शिक्षा का चार्ज दिया गया,

आईएएस प्रशांत कुमार आर्य से आबकारी आयुक्त का पद हटाया गया,

आईएएस संदीप तिवारी बने डीएम चमोली,

आईएएस आशीष भट्टगई बने जिला अधिकारी बागेश्वर,

आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी बने डीएम पिथौरागढ़,

आईएएस अपूर्वा पांडेय अपर सचिव पेयजल बनी,

गरिमा रोकली ( सचिवालय सेवा) अपर सचिव खेल एवम युवा कल्याण, बनाई गई,
आईएएस विनीत तोमर को एम डी केएमवीएन की मिली जिमेदारी, डीएम अल्मोडा से हटाए गए,

आईएएस आलोक कुमार पांडेय बने जिला अधिकारी अल्मोडा,

आईएएस हिमांशु खुराना से डीएम चमोली का पदभार हटाया गया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमएसजीवाई की मिली जिमेदारी ,

आईएएस अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन की मिली जिमेदारी,

आईएफएस डॉ पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज हटाया गया

आईएएस प्रकाश चंद को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया

आईएएस सुश्री आकांक्षा को सीडीओ हरिद्वार की मिली जिम्मेदारी

आईएएस मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधम सिंह नगर के मिली जिम्मेदारी

आईएएस प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार से हटकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल की जिम्मेदारी

आईएएस जय किशन सीडीओ उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर बनाया गया,

आईएएस अभिनव शाह को सीडीओ चमोली से हटकर सीडीओ देहरादून बनाया गया,

पीसीएस दीपक सैनी को जॉइन मजिस्ट्रेट मसूरी से हटकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली की दी गई जिम्मेदारी,

आईएएस दिवेश साहनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से हटा कर मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया

पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी की मिली जिम्मेदारी

पीसीएस बी एस चलाल को निदेशक प्रशासन एवम मॉनीटर गोविंद बल्लभ पंत प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर की मिली जिम्मेदारी,

पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया,

पीसीएस गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी की मिली जिमेदारी,

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!