पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में में जन्मे वाजपेयी आज के ही दिन साल 2018 में हमें छोड़ कर चले गए।
वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। वे हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे। वह 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, लेकिन संख्याबल नहीं होने के चलते यह सरकार महज 13 दिन में 1996 को गिर गई। इसके बाद 1998 में दोबारा पीएम बने, लेकिन 13 महीने बाद 1999 की शुरुआत में उनके नेतृत्व वाली सरकार दोबारा गिर गई।
तीसरी बार 1999 में ही उनके नेतृत्व में 13 दलों की गठबंधन सरकार बनी, जिसने सफलतापूर्वक पांच साल का कार्यकाल पूरा किया, जो अपना कार्यकाल पूरा करने वाली पहली गैर कांग्रेसी सरकार थी।