उत्तराखंड: हरिद्वार में CM धामी ने ली अधिकारियों की क्लास, दिए सख्त निर्देश
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौर पर पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने के बाद उन्होंने शांतिकुंज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता मदन दास देवी मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामकोठी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक ली।
मुख्यमंत्री बताया कि उन्होंने अधिकारियों को शहर में हो रही जलभराव की समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के बाद कई जगह पर जलभराव की शिकायतें आ रही थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चारधाम यात्रा और कावड़ यात्रा के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने की हिदायद भी दी। उन्होंने कहा कि लोगों के काम आसानी से होने चाहिए। किसी तरह की शिकायत मिलने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।