Friday, October 31, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

बिहार में सीएम धामी का तूफानी प्रचार, डबल इंजन सरकार के बताए फायदे

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह मुख्यमंत्री धामी का बिहार का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे दो जनसभाओं को संबोधित कर एक रोड शो में भी शामिल हो चुके हैं।

अपने संबोधन की शुरुआत में मुख्यमंत्री धामी ने बिहार की पवित्र भूमि को नमन करते हुए कहा कि “मैं भगवान गौतम बुद्ध और सम्राट अशोक की इस पवित्र भूमि तथा सीता माता की शरण स्थली रही पूर्वी चंपारण की भूमि को शीश झुका कर नमन करता हूं।” उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड आध्यात्म की भूमि है, उसी प्रकार बिहार संस्कृति और गौरव की भूमि रही है। चाहे हरियाणा हो या मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ या दिल्ली सभी जगह डबल इंजन की सरकारों ने विकास को नई ऊंचाई दी है। बिहार में भी यही विकास यात्रा आगे बढ़ेगी।

उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गप्पू और पप्पू के गठबंधन ने लोगों को ठगकर अपनी तिजोरियां भरने का कार्य किया है। लालू और राबड़ी ने पूरे बिहार को गरीबी के दलदल में धकेला था। उस समय कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी, हर सरकारी योजना में भ्रष्टाचार होता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नक्सलवाद और जंगलराज से मुक्त हुआ है। मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में बिहार के समग्र विकास हेतु साढ़े नौ लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं स्वीकृत की हैं। लालू और राबड़ी के शासनकाल में जहां उद्योग बिहार से भाग जाते थे, वहीं आज एनडीए की सरकार में बिहार की जीडीपी में उद्योगों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।”

उन्होंने कहा कि बिहार में परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग विकास की नीति का विरोध कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी के भाषण के दौरान सभा स्थल पर “धाकड़ धामी ज़िंदाबाद” और “मोदी-धामी-नितीश सरकार ज़िंदाबाद” के नारे गूंज उठे।

इस अवसर पर बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री संतोष सुमन भी मौजूद रहे।

कृष्णानंद पासवान के लिए भी मांगे वोट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी  कृष्णनंदन पासवान के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि कृष्णनंदन पासवान ने मंत्री रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं और अब इस विकास यात्रा को गति देने का समय जनता के हाथ में है। उन्होंने पासवान को पुनः विधायक बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आवाहन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हर व्यक्ति के जीवन को ऊपर उठाने के लिए कार्य हो रहे हैं। बिहार तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। आज बिहार में नए उद्योग लग रहे हैं, युवाओं को घर के पास ही रोजगार मिल रहा है, नई सड़कें और फ्लाईओवर बन रहे है और नई रेलें चल रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में विकास की नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है। चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम हो रहा है। हवाई सेवा में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है। पहले बिहार में सड़कें नहीं होती थीं, लेकिन आज बड़े-बड़े एक्सप्रेसवे बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के रेल बजट में 10 गुना से अधिक की बढ़ोतरी की है। बिहार को 20 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है, पटना में मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है और दरभंगा में नया हवाई अड्डा बन रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये नए आयाम बिहार के परिदृश्य को बदल रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछड़े और अति पिछड़े समाज के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। आयुष्मान योजना और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को सशक्त बनाया जा रहा है।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी हटाओ के नारे देकर गरीबों को हटा दिया जाता था, लेकिन आज मोदी सरकार धरातल पर काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि अब तक 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का मिशन घपले और घोटालों से अपने परिवार की तिजोरियां भरना रहा है। उन्हें बिहार के बच्चों की नहीं, अपने बच्चों की चिंता है। जिनका भ्रष्टाचार का लंबा रिकॉर्ड रहा है, वे बिहार का विकास नहीं कर सकते।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज बिहार जंगलराज और नक्सलवाद से मुक्त है, परिवारवाद की राजनीति का अंत हो चुका है। लालू-राबड़ी के शासनकाल में नरसंहार रोज की बात थी, लेकिन आज बिहार की पहचान विकास और सुशासन से हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले उद्योगपति बिहार में निवेश नहीं करना चाहते थे, परंतु आज बिहार की जीडीपी में उद्योगों की भागीदारी 33 प्रतिशत से अधिक है।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “तेजस्वी उर्फ गप्पू भइया कहते हैं कि राज्य में वक्फ कानून लागू नहीं होने देंगे। इसे संसद की मंजूरी मिली है, जिसे आपका परिवार कभी नहीं रोक सकता। आपका मुगल प्रेम आपको सत्ता में नहीं ला सकता। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब यह बिहार की जनता तय करेगी कि उन्हें पूरा बिहार संभालने वाले लोग चाहिए या केवल अपने परिवार की चिंता करने वाले।

मुख्यमंत्री धामी के उद्बोधन के दौरान सभास्थल “मोदी-धामी-नीतीश सरकार ज़िंदाबाद” और “धाकड़ धामी ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!