UKSSSC पेपर लीक मामले में पुलिसकर्मी के बाद कोर्ट का कर्मचारी गिरफ्तार, अब तक 12 गिरफ्तारियां
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में फेहरिश्त परत दर परत खुलती जा रही है। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मामले में पुलिसकर्मियों के बाद अब कोर्ट के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
मामले की ताबड़तोड़ जांच कर रही STF ने देर रात नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है, जिससे लंबी पूछताछ की गई। गिरफ्तार महेंद्र चौहान काशीपुर से पकड़े गए नेटवर्क से जुड़ा है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अब तक कुल 12 गिरफ्तारियां की है। वहीं कई लोगों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में पेपर लीक की कड़ी जुड़ती जा रही है। एसटीएफ टीम ने कुमाऊं में डेरा डाला हुआ है।