Sunday, April 20, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती गांवों में पहुंच डीएम अभिषेक रूहेला ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला विकास खण्ड भटवाड़ी के सुदूरवर्ती जोड़ाव गांव पहुंचे l राज्य सरकार व केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता रहेगी l

यह बात जिलाधिकारी ने जोड़ाव गांव में ग्रामवासियों से कही l इस दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे l

जोड़ाव व पिंलग के ग्रामीणों ने दुर्गा मन्दिर परिसर में ग्राम सभा की मूलभूत समस्याओं ग्राम पंचायत जोड़ाव, पिंलग, सिल्ला को कुश कल्याण बुग्याल से पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करवाना, ग्राम पंचायत जोड़ाव का विस्थापन, मोबाईल टावर का निमार्ण, जोड़ाव से जयपुरा नामे तोक में विधुतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, खोटकिया पानी से पांलग तक 04 किमी पैदल रास्ते का निर्माण, घराट से पनियोला तक, चिलमीधार से घटू घराट तक, जोड़ाव से गंगाडा तक पैदल सम्पर्क मार्ग निमार्ण, स्वास्थ्य उप केंद्र, पंचायत भवन निर्माण, नवाचारी प्रयोग हेतु प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंलग में एक-एक स्मार्ट क्लास विकसित की जाये, जिससे इंटरनेट सुविधा न होने तक पेनड्राइव आदि माध्यमों से उचित साइज स्क्रीन से शिक्षण कार्य किया जाए, फलदार पौधों की व्यवस्था हेतु जिला योजना से बजट स्वीकृति, आपदा में क्षतिग्रस्त हुयी दीवारों का सुरक्षात्मक कार्य, आपदा में बह चुके पिंलगना नदी पर पिंलग -जोड़ाव को जोड़ने वाले झूला पुल का पुनर्निर्माण आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया l

पिंलग गांव के ग्रामीणों ने पिंलग मोटर मार्ग निर्माण की धीमी गति के कार्य पर जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को सड़क निर्माण की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये l जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय वासियों को आश्वस्त करते हुये कहा जोड़ाव गांव की प्रमुख समस्या सड़क मार्ग की है, जिस पर शासन से समन्वय स्थापित करते हुये अति शीघ्र ही कार्यवाही की जायेगी l उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं है कोशिश रहेगी कि कम से कम समय में सभी समस्याओं का निराकरण किया जा सके l

क्षेत्र के लोगों द्वारा जो समस्याएं बतायी गयी है l प्रभावी रूप से उन समस्याओं को सुदृढ़ करने के लिये अभिनव प्रयास किये जायेगें l

कृषि, बागवानी पशुपालन आदि जैसी योजनाओं से लोग अपनी आर्थिकी को बेहतर बना सकते है l इस ओर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दे तथा समय- समय पर शिविरों का आयोजन भी करवायें जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को लाभ मिल सके l

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि समाज कल्याण विभाग से जुड़ी जनकल्याणकारी योजना से आमजनमानस को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी को निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार के अतिरिक्त राज्य वित्त में भी अन्य योजनाओं से ग्रामीणों को रोजगार प्रदान करने के साथ ही गांव में पंचायत की खुली बैठक करवाना सुनिश्चित करें l तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सिल्ला गांव में भी ग्रामीण की समस्याएं सुनी व सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये l

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार, ग्राम प्रधान जौड़ाव शर्मिला देवी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी डा0 अमित ममगांई, रेंजर संजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!