Earthquake in Uttarakhand 2022: भूकंप से कांपी उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर भागे लोग, जानिए तीव्रता और केंद्र..
Earthquake in Uttarakhand 2022 : उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। टिहरी समेत देहरादून, उत्तरकाशी और अन्य जिलों में भी यह झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे किसी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके। टिहरी में रहा अभिकेन्द्र। रिक्टर पैमाने पर 4.5 रही तीव्रता।#earthquakeuttarakhand #bharatjan #uttarakhandNews pic.twitter.com/AifzrZsI2J
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) November 6, 2022
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही। सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर आए इस भूकंप का अभिकेंद्र टिहरी जिले में रहा। भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था। देहरादून, उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में भी यह भूकंप महसूस किया गया।