उत्तराखंड

उत्तराखंड में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को स्मैक बेचने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, 13 लाख की स्मैक बरामद

  • नशे के तस्करो को नैनीताल पुलिस ने चारो खानो से किया चित
  • पिता-पुत्र से लाखों की स्मैक बरामद कर किया गिरफ्तार

नैनीताल: बच्चों को नशे की गर्त में धकेलने वाले शातिर बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों यूपी से लाकर हल्द्वानी में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में इन्होने बताया कि, ये कम दामों मे स्मैक खरीदकर हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र/ छात्राओं और पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते थे। इनसे पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 13 लाख रुपए है।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान को सफल एवं साकार बयाने जाने के क्रम में समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैंकिग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/ अपराध नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा आज प्रभावी चैंकिग के दौरान अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र गिरीश बाबू निवासी ग्राम जालिफ नगल थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र उम्र 28 वर्ष और गिरीश बाबू पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 52 वर्ष, को बेलबाबा मंदिर टीपीनगर से 129 ग्राम अवैध स्मैक, एक मोटर साईकिल UP22-AU-8398 के साथ गिरफ्तार किया गया। वे स्मैक को यूपी से लाकर हल्द्वानी में स्कूलों के आसपास सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

400 नशीले इंजेक्शन के साथ 02 अभियुक्त और 01 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार

इसके अलावा नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाला रास्ता थाना बनभूलपुरा से 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1-असद वारसी S/O मौ0 असलम R/O नई बस्ती कब्रिस्तान गेट थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र-42 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 75 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) एवं अभियुक्त 2-मौ0 समीर S/O मौ0 अशफाक R/O ला0न0- 07 बंजारन मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला-नैनीताल हाल किरायेदार यूसूफ R/O ला0न0 -16 कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा उम्र-26 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) व महिला अभियुक्ता सोनम W/O राजा R/O नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना-वनभूलपुरा जिला-नैनीताल उम्र- 28 वर्ष के कब्जे से 75 अदद् नशीले इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) व 50 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल 225 अदद इंजेक्शन BUPINE (BUPROnoPHINE) एवं 175 अदद इंजेक्शन Avil (Pheniramine Maleate Injection Ip 10ml) कुल –400 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-118/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है।

The post उत्तराखंड में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को स्मैक बेचने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, 13 लाख की स्मैक बरामद appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!