उत्तराखंड

उत्तराखंड: आर्मी कैंटीन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख; धुएं के गुबार से अफरा तफरी का माहौल

रुद्रप्रयाग: इन दिनों प्रदेशभर में आगजनी की घटनाएँ सामने आ रही हैं. इस बीच रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित सेना की कैंटीन (Army canteen rudraprayag) में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी. आगजनी की वजह से कैंटीन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. जबकि पूरे शहर में धुएं का गुबार छा गया.

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग स्थित मराठा लाइट इन्फेंट्री (Maratha Light Infantry) की कैंटीन में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और सेना के जवानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इससे आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार छा गया. जिसके चलते पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही दो घंटे तक रोके रखी.

वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शहर से किसी दूसरी जगह आर्मी कैंटीन को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई थी और इस बार फिर से आग लगी है. वहीं एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि, आग की घटना को लेकर अधिकारिक जानकारी और सूचना जल्द ही सेना के अधिकारी देंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!