उत्तराखंड ब्रेकिंग: प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल ने दिलाई शपथ
देहरादून: राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भाजपा के सीनियर विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाई। प्रोटेम स्पीकर 11 बजे विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल से पहले विधायक शपथ ले रहे हैं। आज शामी ही पांच बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।
इस तरह पिछले दो दिनों से चल रहा कयासबाजी का दौरा भी पूरी तरहर से थम जाएगा। प्रोटेम स्पीकर के कार्यक्रम में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
The post उत्तराखंड ब्रेकिंग: प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल ने दिलाई शपथ appeared first on पहाड़ समाचार.