Friday, December 13, 2024
Latest:
उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: मजदूरी कर लौट रहे युवक को गुलदार ने मार डाला, दहशत में लोग

उत्‍तरकाशी: गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मामले सामने आ रहे हैं। गुलदार के हमलों में ज्यादातर लोग अपनी जान गंवा देते हैं। जबकि, कई लोग जीवनभर के लिए अपंग हो जाते हैं। उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक के पैंथर गांव निवासी एक युवक को गुलदार ने शिकार बना लिया। युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।

गुलदार के हमले से गांव वाले दहशत में हैं और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक का पैंथर गांव निवासी मगन लाल (35) शनिवार शाम गुलदार का शिकार हो गया। पैंथर गांव के स्थानीय निवासी आलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मगन लाल ब्रमखाल में मजदूरी करता था जो रोज शाम को अपने घर पैंथर के पास बदली गांव आता था।

शनिवार की शाम मगन लाल को घर लौटने में देर हो गई और स्‍वजनों ने सोचा कि काम में देर हो गई होगी तो शायद ब्रह्मखाल में रुक गया होगा। जब रविवार सुबह गांव के लोग ब्रमखाल गए तो रास्ते में मगन का शव देखा।ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिवार को दी गई। आलेंद्र ने बताया कि यमनोत्री हाइवे से गांव आने वाले रास्ते में मगन का शव मिला है, मृतक के गले में गुलदार के दांतों के निशान हैं।

The post उत्तराखंड: मजदूरी कर लौट रहे युवक को गुलदार ने मार डाला, दहशत में लोग appeared first on पहाड़ समाचार.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!