देवभूमि उत्तराखंड में दिल्ली के पर्यटकों ने कर दी कॉलगर्ल की मांग.. फिर जो हुआ..
नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड में कॉलगर्ल की मांग करना पर्यटकों को भारी पड़ गया। नैनीताल पहुंचे कुछ पर्यटकों के लिए शायद पर्यटन का मतलब ही कुछ और था। उन्होंने पर्यटन को ही बेआबरू करने की कोशिश कर दी। जिससे गुस्साए लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर डाली। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, तब तक पर्यटक फरार हो चुके थे।
जानकारी के अनुसार, मल्लीताल क्षेत्र में दिल्ली के 06 पर्यटकों ने नौकायन किया। इसके बाद बोट स्टैंड में पर्यटक नाव चालकों से कालगर्ल दिलाने की मांग करने लगे। अतिथि देवो भव: की तर्ज पर जब स्थानीय नाव चालकों के समझाने पर भी नहीं माने। तो इस पर नाव चालकों का पारा चढ़ गया। उन्होंने पर्यटकों की धुनाई कर दी।
हंगामा बढ़ा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं अच्छे से सबक सिखाने के बाद सभी पर्यटक पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही भाग गए। पुलिस ने बताया कि, फिलहाल मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।