UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता! चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती पेपर लीक कर धांधली में बड़ी कार्यवाही करते हुए चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को गिरफ्तार किया कर लिया गया है।
हाकम सिंह उत्तरकाशी जिला पंचायत का सदस्य है, जिसे हिमाचल के आरा कोर्ट बॉर्डर से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं देहरादून से एसटीएफ टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
बता दें कि पेपर लीक मामले की जांच के दौरान हाकम सिंह का नाम सबसे अधिक चर्चाओं में आया। हालांकि, पुख्ता सबूत ना मिलने के कारण एसटीएफ अभी तक उससे पूछताछ नहीं कर सकी थी, लेकिन साक्ष्य मिलने के बाद हाकम सिंह से पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है।