उत्तराखण्ड

सतत् विकास लक्ष्य हासिल करने को लेकर हुई एक दिवसीय कार्यशाला

  • अधिकारियों को एसडीजी की प्रगति और पीएम गति शक्ति पोटर्ल की दी गई जानकारी

गोपेश्वर (चमोली)। सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के डाटा इकोसिस्टम, मॉनिटरिंग और पीएम गति शक्ति पर गुरूवार को परियोजना निदेशक आनंद सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एसडीजी विशेषज्ञ करुणाकर सिंह, पीएम गति शक्ति विशेषज्ञ ऐश्वर्या और सुबोध पडगावकर ने सतत विकास लक्ष्य और पीएम गति शक्ति पोर्टल के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी। कार्यशाला में जनपद के न्यून प्रगति वाले लक्ष्यों में सुधार और डाटा अपलोड की प्रक्रियाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीजी विशेषज्ञ करुणाकर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों में पूरे भारत में गत वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने पहला स्थान बनाए रखने के लिए इस वर्ष जनपद में धीमी प्रगति वाले लक्ष्यों में आवश्यक सुधार लाने की बात कही। पीएम गति शक्ति विशेषज्ञ ऐश्वर्या ने पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान पोर्टल की उपयोगिता बताते हुए अधिकारियों को परियोजनाओं का समय-समय पर डाटा अपडेट करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति एक प्रभावी नियोजन के लिए कारगर पोर्टल है। भारत सरकार के सभी आधारभूत संरचना विकास के प्रोजेक्ट इस पर अपलोड होते है। इस पोर्टल के माध्यम प्रोजेक्ट को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाती है। राज्य सरकार ने इस व्यवस्था को राज्य और जनपद स्तर पर भी लागू करने का निर्णय लिया है। ताकि राज्य और जनपद के विकास में पीएम गति शक्ति को जीआईएस बेस इंटीग्रेटड प्लानिंग में बेहतर इस्तेमाल किया जा सके और योजनाओं की स्वीकृति, क्रियान्वयन और अनुश्रवण में तेजी लाई जा सके।

परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य और पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान पोर्टल भारत सरकार की प्राथमिकता में हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग इसकी नियमित मॉनिटरिंग करता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि योजनाओं को धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन कर लाभार्थियों तक पहुंचाएं और शुद्ध डाटा तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने जोर दिया कि सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने में आ रही चुनौतियों और समस्याओं का चयन कर समन्वय के साथ कार्य योजना तैयार करें। साथ ही, एसडीजी रैंकिंग में न्यून प्रगति वाले लक्ष्यों में सुधार लाना सुनिश्चित करें।

 जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने कहा कि नीति आयोग के निर्देशों के अनुसार सतत् विकास लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने हेतु विजन 2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। एसडीजी में विभिन्न विभागों के लिए 17 लक्ष्य तथा 169 उप लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें गरीबी, भुखमरी समाप्त करना, स्वास्थ्य, गुणवत्तापरक शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ पेयजल, आधुनिक ऊर्जा, आर्थिक विकास, अवस्थापना विकास, शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित विकास, उपभोग तथा सतत् उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, वन एवं पर्यावरण, शांति एवं सामाजिक न्याय और कार्यान्वयन में सहभागिता शामिल है। जनपद चमोली में कुछ लक्ष्यों में विगत वर्ष की तुलना में कम प्रगति हुई है। उन सभी लक्ष्यों में प्रगति लाने के लिए विभागों से चर्चा की गई ताकि सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। कार्यशाला में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!