उत्तराखंड में आचार संहिता समाप्त, जारी हो गए आदेश
देहरादून: प्रदेश में चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश में 8 जनवरी 2022 को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तराखण्ड राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी थी।
आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रमानुसार समस्त सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों की ओर से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना परिणाम घोषित किये गये हैं। उत्तराखण्ड राज्य में निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आदर्श आचार संहिता निष्प्रभावी हो गयी है।
The post उत्तराखंड में आचार संहिता समाप्त, जारी हो गए आदेश appeared first on पहाड़ समाचार.