राजपाल लेघा हुए पदोन्नत बनाया गया खनन विभाग का निदेशक, अवैध खनन को रोकने के लिये उठाये जाएंगे कड़े कदम–राजपाल लेघा
देहरादून
राजपाल लेघा को खनन विभाग का निदेशक बनाया गया है…अब तक उनके पास प्रभारी निदेशक खनन का जिम्मा था…लेकिन अब उनको फुल फ्लैश विभाग का निदेशक बना दिया गया है…उसका शासनादेश आज जारी हो गया…निदेशक राजपाल लेघा ने कहा कि उनका लक्ष्य रेवन्यू बढ़ाना है….विभाग मे पारदर्शिता बनी रहे ओर अवेध खनन को रोकने के लिये कड़े कदम उठाने की बात भी निदेशक ने कही।
आपको बता दे कि
खनन नीति में पारदर्शिता से सरकार ने पिछले वर्ष 645 करोड़ कमाए..जब कि इस वित्तीय वर्ष के तीन माह में अभी तक मिल चुका रिकॉर्ड 270 करोड़ का राजस्व मिल चुका है..
नीति में सरलीकरण, ई निविदा, ई नीलामी और राजस्व वसूली से बढ़ रहा राजस्व,.जब कि सरकार की नई खनन नीति से अवैध खनन के परिवहन, भंडारण पर प्रभावी रोक लगी है.
खनन निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि पिछले तीन साल के प्रथम तिमाही में 2022-23 में 136.18 करोड़, 2023-24 में 177.27 करोड़ तो चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में रिकॉर्ड 270 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हो गया है। इससे वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में और प्रभावी रूप में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए पारदर्शिता के साथ सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।