उत्तराखंड: बड़े भाई को डूबता देख छोटे ने भी लगाई गहरे पानी में छलांग, दोनों नाबालिग भाईयों की डूबने से मौत
हरिद्वार: हरिद्वार में कनखल क्षेत्र के सतनाम साक्षी गंगा घाट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो सगे नाबालिग भाई गंगनहर में डूब गए। यह हादसा तब हुआ जब बड़े भाई को बचाने के चक्कर में छोटा भाई भी गहरे पानी में उतर गया। देर शाम तक जल पुलिस और गोताखोर दोनों सगे भाइयों की तलाश में जुटी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना से गुस्साए लोगों ने इस दौरान कुछ देर के लिए प्रेमनगर पुल पर जाम भी लगाया।
मामले के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग में बतौर चालक तैनात मनीष राणा यहां मातृ आंचल संस्था राजा गार्डन जगजीतपुर के पास रह रहे हैं। उनका बड़ा बेटा हर्ष (17) और छोटा बेटा नैतिक (12) मंगलवार को तीन दोस्तों के साथ सतनाम साक्षी गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे। साइकिल खड़ी कर दोनों सगे भाई गंगनहर में नहाने लग गए, इसी दौरान बड़ा भाई हर्ष रेलिंग के बाहर निकल गया। रेलिंग के बाहर निकलने के बाद हर्ष तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा, तब उसे बचाने के लिए छोटा भाई नैतिक भी पीछे चला गया लेकिन तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों भाई डूब गए।
दोनों भाइयों को डूबता देख उनके साथ आए दोस्तों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाया गया और किशोरों की तलाश शुरू की गई। सूचना मिलने पर परिजन भी तुरंत गंगा घाट पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो बुरा हाल था। गोताखोरों ने रॉफ्ट भी मंगवा ली, जिसकी मदद से दोनों भाइयों की तलाश की गई।
एसएसआई डीएस रावत ने बताया कि, किशोरों की तलाश की जा रही है। जल पुलिस के जवान कुलतार, किशन, नरेंद्र नेगी, अमित पुरोहित, मुकेश परिहार, अतुल सिंह, चिराग अरोड़ा, गौरव शर्मा, प्रवीण शर्मा, सनी कुमार किशोरों की तलाश में जुटे थे।
The post उत्तराखंड: बड़े भाई को डूबता देख छोटे ने भी लगाई गहरे पानी में छलांग, दोनों नाबालिग भाईयों की डूबने से मौत appeared first on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.