उत्तराखण्ड

आईएसबीटी के समीप स्थित एमडीडीए की HIG रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन गठन के बाद पहला समारोह आयोजित

देहरादून: देहरादून में आईएसबीटी के समीप स्थित एमडीडीए की HIG रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन गठन के बाद पहला समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आपने कॉलोनी में बुलाया है, तो समस्याओं का समाधान भी होगा। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार MDDA HIG कॉलोनी के बारे में पूछा है। बनी है तो समस्याएं भी होंगी, हम आपकी समस्याओं को ठीक भी करेंगे।

कैबिनेट मंत्री नै कहा कि बहुत जल्द हम निकाय चुनाव कराएंगे। आपको अपना पार्षद भी मिलेगा। मैं जब विधानसभा अध्यक्ष था तब एक दिन आपके REA के अध्यक्ष जब वे विधायक थे, उन्होंने 400 पर्चियां लगाई। देहरादून स्मार्टसिटी के अंतर्गत 100 वार्ड हैं, स्मार्ट सिटी का एक काम बचा हुआ है और बाकी सारे काम हमने पूरे कर दिए हैं। हम आपकी सेवाओं के लिए सुविधाओं के लिए काम कर रहे हैं और आवास मंत्री वित्त मंत्री होने के नाते कह सकता हूं कि हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे मुख्य मंत्री धामी जी के दिन रात काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देहरादून मेट्रो के लिए हमने बहुत काम किया है। अभी इसकी फाइल पीएमओ में है। हम मेट्रो के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अभी हमें भारत सरकार से अप्रूवल नहीं मिला है, हम कोशिश कर रहे हैं कि कैसे प्रदेश सरकार या पीपीपी मोड में इसे बनाएं मगर हम देहरादून मेट्रो लाएंगे। आप लोगों के लिए VC MDDA को सामने कह रहा हूं कि इस MDDA कॉलोनी के कार्य प्राथमिकता में किया जाएं।

विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मुझे देहरादून में अपनी सेवाएं देते हुए 39 साल हो गए हैं। देहरादून नगरपालिका 1977 में केवल 26 किलोमीटर क्षेत्र में था। आज नगर निगम देहरादून 100 किलोमीटर क्षेत्र का हो गया है। यहां HIG MDDA कॉलोनी बनी है, अब लोग रहने आएं हैं तो समस्याएं भी अब आएंगी। समस्याएं आएंगी तो हम भी आयेंगे।

विधायक ने कहा कि सरकार का काम है कि जनता की सेवा करे। जनता की समस्याओं का समाधान करें। ISBT पर सारे देश का नागरिक आता है। यहीं पर ही अतिक्रमण है। कहा कि MDDA को चाहिए कि इसपर ध्यान दें और नियोजन ठीक से करे।

MDDA के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि RWA के लिए हम हर संभव कार्य करेंगे। MDDA का लक्ष्य लाभ कमाना नहीं है। हम सबसे कम रेट पर लोगों को प्रधानमंत्री के आदेशानुसार और विभागीय मंत्री के दिशा-निर्देश अनुसार MDDA कार्य कर रहा है। विभाग आगे भी अपना कार्य करता रहेगा, साथ ही HIG RWA के लिए विभाग कॉर्पस फंड भी जमा करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!