Monday, April 21, 2025
Latest:
उत्तराखण्ड

प्रयागराज में थ्रिल ज़ोन ने आयोजित किया एक और सफल हाफ़ मैराथन

प्रयागराज: पवित्र नगरी प्रयागराज ने एक बार फिर स्वास्थ्य और सामुदायिक भावना का भव्य उत्सव मनाया, जब थ्रिल ज़ोन द्वारा प्रयागराज हाफ़ मैराथन 2025 के द्वितीय संस्करण का सफल आयोजन अरैल घाट पर किया गया। देशभर के 15 से अधिक राज्यों से आए लगभग 1000 धावकों की भारी भागीदारी के साथ यह आयोजन अपने थीम – “ग्रीन एंड क्लीन प्रयागराज के लिए दौड़” पर खरा उतरा।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने चार रेस श्रेणियों – 21.097 किमी, 10.5 किमी, 5 किमी और 2 किमी – में भाग लिया, जो विभिन्न आयु वर्गों और फिटनेस प्रेमियों को दर्शाता है।

10.5 किमी श्रेणी में पुरुष वर्ग में नवीन (बिब 1021) ने 00:38:05 समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नितेश यादव (बिब 1033) ने 00:39:05 में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया और सौरभ रौतेला (बिब 1018) ने 00:42:02 समय के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में, मानसी (बिब 1097) ने 00:57:22 में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। उर्मिला चौधरी (बिब 1044) ने 01:08:33 में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकिता (बिब 1043) ने 01:09:00 समय में तीसरा स्थान हासिल किया।
21.097 किमी श्रेणी में पुरुष वर्ग में अभिनव माझी (बिब 2087) ने सबसे तेज़ दौड़ लगाते हुए 01:21:46 में फिनिश लाइन पार कर पहला स्थान प्राप्त किया। आदर्श रावत (बिब 2017) ने 01:28:39 में दौड़ पूरी की और दूसरा स्थान पाया, जबकि मो. यूनुस (बिब 2049) ने 01:31:40 समय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी श्रेणी में महिला वर्ग की विजेता प्रियंका गुप्ता (बिब 2036) रहीं, जिन्होंने 01:48:57 में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। विद्या धपोड़कर (बिब 2062) ने 02:05:46 में दूसरा स्थान हासिल किया और कुसुम यादव (बिब 2029) ने 02:18:14 में तीसरे स्थान पर दौड़ पूरी की।

पुरस्कार वितरण समारोह की गरिमा को बढ़ाया प्रयागराज के महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केशरवानी एवं आईजी व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ अमिया नंदन सिन्हा की उपस्थिति ने।

इस आयोजन को सफल बनाने में नगर निगम प्रयागराज (एसोसिएट पार्टनर), बिग एफएम, डेकाथलॉन प्रयागराज, नाज़ हॉस्पिटल, हाई कोर्ट इलाहाबाद बार एसोसिएशन, उत्तर मध्य रेलवे, आरपीएफ, एनसीसी, नोस्कार्स, बॉन सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों और ब्रांड्स का अमूल्य सहयोग रहा।

एशियाई मैराथन चैंपियन (1992) डॉ. सुनीता गोदारा इस कार्यक्रम की मुख्य चेहरा रहीं, जबकि ख्याति प्राप्त स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट कर्नल (डॉ.) अरविंद झा ने आयोजन को मानसिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, ई-सर्टिफिकेट, जलपान व हाइड्रेशन सपोर्ट प्रदान किया गया। थ्रिल ज़ोन द्वारा मेडिकल सहायता और एम्बुलेंस सुविधा भी मौके पर सुनिश्चित की गई, जिससे प्रतिभागियों की सुरक्षा सर्वोपरि रही।

थ्रिल ज़ोन, जिसकी स्थापना 2015 में की थी, एक ऐसा संगठन है जो देशभर में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। अब तक यह संस्था मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ, प्रयागराज सहित देश के कई शहरों में 122 से अधिक रनिंग इवेंट्स आयोजित कर चुकी है।

अगला संस्करण – प्रयागराज हाफ़ मैराथन 2025 – का आयोजन 9 नवंबर 2025 को एक बार फिर थ्रिल ज़ोन द्वारा किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!